कलयुगी बाप ने ही किया बेटी के साथ दुष्कर्म, तबीयत बिगड़ने पर बेटी ने बताई आप बीती l

कोटद्वार “तहसील सतपुली” के अंतर्गत एक गांव में 15 वर्षीय बालिका के साथ उसके ही पिता द्वारा अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म का मामला आया है जहां राजस्व विभाग द्वारा दुस्कर्मी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
मामला तब पकड़ में आया जब दुष्कर्म बालिका की तबीयत खराब होने पर उसके पिता द्वारा उसे हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोली लाया गया l बालिका द्वारा अस्पताल के डाक्टरों को आपबीती सुनाई l
जिसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया l जिसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची और राजस्व उप निरीक्षक अमित नेगी द्वारा मौके पर बालिका के पिता को गिरफ्तार किया गया l
उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि बालिका के बयानों के आधार पर इस मामले का संज्ञान लेते हुए 3/4 पोस्को 376 में मामला दर्ज कर दिया गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया
वहीं उक्त मामले को रेगुलर पुलिस को स्थांतरित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी को भेजा गया है ll