चारधाम को लेकर पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस ने दिया विधानसभा के बाहर धरना।
चार धाम यात्रा शुरू करने और देव स्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर धरना दिया। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में हजारो की संख्या में कांग्रेस कार्यकताओ ने भाग लिया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश से कई कांग्रेस के पूर्व विधायक और मंत्री भी धरना में शामिल हुए।
कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी ,महिला उत्पीड़न सहित कई आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार ने राज्य में विकास के नाम पर केवल मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है।साथ ही उन्होंने कहा कि नये मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं कर रहे है।इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार से जल्द से जल्द चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग की ।उन्होंने आरोप भी लगाया कि सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर गंभीर नही है।