शौकीन कराटे इंस्टीट्यूट के बच्चों ने लिया ब्लैक बेल्ट ।
देहरादून 1 दिसंबर 21। शौकीन कराटे एकेडमी के छात्रों ने ग्रेडिंग एग्जाम पास कर बेल्ट और प्रमाण पत्र प्राप्त किए जिसमें कि दीगयांत सेठ ब्लैक बेल्ट ईसान विरमानी ब्लैक बेल्ट इनामुल हक ब्लैक बेल्ट प्रणव किरसाली ब्लू बेल्ट फोजिया येलो बेल्ट जुबेर येलो बेल्ट रिजवान येलो बेल्ट रिहान येलो बेल्ट प्रणव येलो बेल्ट शताक्षी सिंह येलो बेल्ट प्राप्त किए ।
ग्रेडिंग एग्जाम श्री संजीव कुमार जांगड़ा कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव और कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव की अध्यक्षता में लिया गया श्री जांगरा ने बताया कि कराटे बच्चों को आत्मरक्षा में निपुण बनाता है और शारीरिक और मानसिक तौर से मजबूत बनाता है और कहा कि 2020 से कराटे ओलंपिक में शामिल हो गया है जो कि कराटे खिलाड़ियों के भविष्य के लिए बहुत अच्छा है शौकीन कराटे एकेडमी के कोच शौकीन ने बताया कि ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले तीनों लड़के उनकी एकेडमी में 5 साल से ट्रेनिंग ले रहे हैं और यह उनके एकेडमी के पहले छात्र हैं जिन्होंने ब्लैक बेल्ट प्राप्त की