तिरंगे को गलत ढंग से रखने का मामला आया सामने

कोटद्वार /उत्तराखंड /16 सितंबर 2022
तिरंगे को गलत ढंग से रखने का मामला आया सामने, सूचना मिलने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कही बात l
पौड़ी इटर कालेज डांगीधार में तिरंगे को गलत तरीके से रखने का मामला सामने आया है। मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यशिक्षाधिकारी ने जांच की बात कही है। इंटर कालेज डांगीधार के पूर्व प्रबंधक उत्तम नेगी ने बताया कि वे किसी कार्य से स्कूल में गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल में तिरंगे को गलत ढंग से रखते हुए तिरंगे का अपमान किया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार कडी कार्रवाई की मांग उठाई है।
वही, मुख्यशिक्षाधिकारी डा.आनंद भारद्वाज ने बताया कि यदि स्कूल में तिरंगे की अवहेलना की गई है तो उसकी जांच की जाएगी और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।