भाजपा मीडिया टीम ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट।

0
IMG-20221112-WA0190
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 12 नवंबर 2022। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारियों की टीम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नई मीडिया टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को संगठन के माध्यम से सरकार के कल्याणकारी कार्यो की जानकारी व लाभ को अंत्योदय स्तर तक जनता तक पहुंचाने को कहा।

यह भी पढ़ें -  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के मुख्य कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।

मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई इस मुलाकात में सीएम ने पार्टी मीडिया विभाग के उनकी अब तक किये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी कार्यो को जानकारी धरातल पर ले जाने और सरकार की छवि बनाने में पार्टी संगठन और उसमे विशेषकर मीडिया टीम की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। विगत विधानसभा चुनावों से पूर्व व चुनावों के उपरांत बखूबी अहसास भी किया गया। उन्होंने मीडिया टीम का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश की विकास योजनाओं व समसामयिक घटनाओं को लेकर पार्टी का पक्ष मीडिया व सार्वजनिक तौर पर रखने के लिए सभी को निरंतर अध्ययन और आसपास घटित गठनाक्रमों को लेकर हमेशा अलर्ट मोड पर रहना होगा ।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की CSR योजना के तहत आयोजित स्ट्रीट लाइट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुई शामिल।

इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी
मनवीर सिंह चौहान के साथ प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, खजान दास, वीरेंद्र बिष्ट, विनोद सुयाल, विपिन कैंथोला, मधु भट्ट, हनी पाठक, सुनीता विद्यार्थी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र नेगी, संजीव वर्मा, कमलेश उनियल , राजीव तलवार, सत्यवीर चौहान मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page