बिजनौर के कलाकार छाएं फेसबुक और यूट्यूब पर।

बिजनोर। ग्राम भनेड़ा निवासी शिवम कर्णवाल सुपुत्र श्री सुनील कर्णवाल की पहली मूवी किराये की कोख फेसबुक के सोनोटेक और यूट्यूब के चैनल चंदा कॉमेडी पर आ चुकी है। जिसमे मुख्य अभिनेता की भूमिका शिवम कर्णवाल और मुख्य अभिनेत्री की भूमिका वर्णिका अग्रवाल ने निभाई है।
बता दे कि ये वोही शिवम कर्णवाल है जिन्होंने कई मॉडलिंग शो और दूरदर्शन पर प्रकाशित लोक प्रिय रियलिटी शो किसमे कितना है दम में जीत हासिल कर, अपने जिला बिजनौर का नाम रोशन किया है। वहीं अभिनेत्री वर्णिका अग्रवाल ने भी कई मॉडलिंग शो जीते है और कई कंपनियों ने इनके साथ कॉलेब भी किया है। मूवी में आपको हास्य व्यंग, ड्रामा देखने को मिलेगा।
शिवम ने बताया कि मूवी में आनंद संध्या की प्रेम कहानी है जिसमे आनन्द संध्या से जबरदस्ती गलत काम करवाना चाहता है, बाकी कहानी के लिए आपको मूवी जरूर देखनी चाहिए। मूवी में आपको कानपुर के हास्य कलाकार विरल चतुर्वेदी भी नजर आएंगे, जिन्होंने इस मूवी में अपना कमाल का किरदार निभाया है।
मूवी में संजय अग्रवाल, देवेंद्र कर्णवाल, हीना अग्रवाल, वाणी, अमन सहाब, उदफ, विनीत, विशाल, साहिल, शिवा, धर्मराज, तुषार, मयंक, हिमांशु अन्य कलाकार भी हिस्सा रहे। टीम किराये की कोख से बात करने पर पता चला कि शिवम और वर्णिका, 3 जुलाई को काशीपुर में होने जा रहे एक मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग कंपटीशन में जज के रूप में आमंत्रित किया गया है।