हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्कृश्ट प्रदर्षन करने वाले 22 छात्र-छात्राओं को वन मंन्त्री डॉ हरक सिंह रावत ने किया सम्मानित।

0
IMG_20210828_191558
Spread the love

कोटद्वार भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उमरावनगर में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्कृश्ट प्रदर्षन करने वाले 22 छात्र-छात्राओं को वन मंन्त्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयेाजित सम्मान समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के स्वागत में स्कूल के छात्रों ने सरस्वती वंदना गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

यह भी पढ़ें -  जनता के सहयोग से ही देश को स्वच्छ बना सकते हैं : महापौर गजराज सिंह बिष्ट

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उन्नाव नगर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंन्त्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि कोविड महामारी के बाद विद्यालयों में रौनक शुरू हो चुकी है । मंत्री ने छात्रों के सम्मान समारोह को आयोजित कराने के लिए विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के सम्मान के साथ यह अभिभावकों का भी सम्मान है। बच्चों के साथ अभिभावक भी कडी मेहनत करते हैं। कोई भी विद्यालय बड़े भवन से अच्छा नहीं तोता है बल्कि अच्छे छात्रों के निर्माण से बडा होता है। विद्या मंदिर के बच्चे देश में रोज अपनी प्रतिभा के दम पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। इसके लिए विद्या मंदिर परिवार के आचार्य और प्रबंधन समिति बधाई के पात्र हैं। और यह सभी विद्यालय समाज के सहयोग से आगे बढ रहे हैं। उन्होंने विद्यालय में शैक्षिक माहौल बेहतर बनाने और फर्नीचर उपलब्ध कराने में सहयोग देने का भरोसा भी दिया।

यह भी पढ़ें -  स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत काशीपुर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाइट – डॉ हरक सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंन्त्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page