उप जिला अधिकारी संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन से लापता, प्रशासन में हड़कंप..

0
IMG_20220912_200430
Spread the love

उप जिला अधिकारी संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन से लापता हैं जिनकी खोजबीन के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं

जी हां हम बात कर रहे हैं चंपावत सदर तहसील के एसडीएम अनिल चन्याल की जिनकी संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन से लापता होने की खबर से प्रशासनिक अधिकारी मैं हड़कंप मचा हुआ है,

बताते चलें कि चंपावत मुख्यालय मैं चंपावत तहसील में तैनात एसडीएम अनिल चिन्याल के लापता होने की खबर के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी एसडीएम की तलाश में जुट गए हैं सूत्रों के अनुसार विभागीय अधिकारियों को सोमवार सुबह एसडीएम अनिल चन्याल के लापता होने का पता लगा एसडीएम अनिल के 2 दिन से लापता होने की संभावना जताई जा रही है,

यह भी पढ़ें -  दून यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग ।

बताया जा रहा है कि एसडीएम अपने सरकारी फोन को अपने आवास में छोड़ गए हैं वही उनका प्राइवेट फोन स्विच ऑफ बता रहा है पुलिस जोर शोर से एसडीएम अनिल की तलाश में जुटी हुई है सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं वही एसडीम का प्राइवेट फोन स्विच ऑफ होने की वजह से तलाश में आ रही है दिक्कत है पुलिस कप्तान ने साइबर सेल को अलर्ट मोड पर रखा है फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले में जनपद के सभी छोटे बड़े अधिकारी मीडिया को बयान देने से बच रहे हैं,

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत विवेकाधीन कोष के तहत वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक।

सूत्रों के मुताबिक एसडीएम अनिल अपने पैतृक घर भी नहीं पहुंचे हैं ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में जिला पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाए, फिलहाल जनपद के सभी आला अधिकारी इस मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड औद्यानिक परिषद की 8वीं सामान्य सभा बैठक सम्पन्न।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page