उप जिला अधिकारी संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन से लापता, प्रशासन में हड़कंप..

उप जिला अधिकारी संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन से लापता हैं जिनकी खोजबीन के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं
जी हां हम बात कर रहे हैं चंपावत सदर तहसील के एसडीएम अनिल चन्याल की जिनकी संदिग्ध परिस्थितियों में 2 दिन से लापता होने की खबर से प्रशासनिक अधिकारी मैं हड़कंप मचा हुआ है,

बताते चलें कि चंपावत मुख्यालय मैं चंपावत तहसील में तैनात एसडीएम अनिल चिन्याल के लापता होने की खबर के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी एसडीएम की तलाश में जुट गए हैं सूत्रों के अनुसार विभागीय अधिकारियों को सोमवार सुबह एसडीएम अनिल चन्याल के लापता होने का पता लगा एसडीएम अनिल के 2 दिन से लापता होने की संभावना जताई जा रही है,
बताया जा रहा है कि एसडीएम अपने सरकारी फोन को अपने आवास में छोड़ गए हैं वही उनका प्राइवेट फोन स्विच ऑफ बता रहा है पुलिस जोर शोर से एसडीएम अनिल की तलाश में जुटी हुई है सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं वही एसडीम का प्राइवेट फोन स्विच ऑफ होने की वजह से तलाश में आ रही है दिक्कत है पुलिस कप्तान ने साइबर सेल को अलर्ट मोड पर रखा है फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले में जनपद के सभी छोटे बड़े अधिकारी मीडिया को बयान देने से बच रहे हैं,

सूत्रों के मुताबिक एसडीएम अनिल अपने पैतृक घर भी नहीं पहुंचे हैं ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में जिला पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाए, फिलहाल जनपद के सभी आला अधिकारी इस मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।