डॉ पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जर्नलिज्म एंड माॅस कम्युनिकेशन के छात्र छात्राओं ने प्रिंटिंग प्रेस का किया शैक्षणिक भ्रमण

0
IMG-20220806-WA0056
Spread the love

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बीजेएमसी के छात्र छात्राओं ने बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित कालेश्वर प्रिंटिंग प्रेस का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण में छात्र छात्राओं ने ऑफसेट प्रिंटिंग तथा डिजिटल प्रिंटिंग के गुण सीखे। छात्र-छात्राओं ने भ्रमण के दौरान ऑफसेट प्रिंटिंग किस प्रकार की जाती है, उसमें मेन प्रिंट कैसे तैयार किया जाता है, प्रूफ रीडिंग कैसे की जाती है इसकी जानकारी हासिल की। प्रिंटिंग के बाद बाइंडिंग की पूरी प्रक्रिया को समझा। डिजिटल प्रिंटिंग की पूरी प्रक्रिया सीखी। प्रूफ्र रीडर, प्रकाशक, मुद्रक टाइपिस्ट तथा बाइंडर किस प्रकार अपने कार्य को गुणवत्ता पूर्वक करते हैं उन सभी के गुणों को सभी छात्र छात्राओं ने सीखा।

यह भी पढ़ें -  मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 61 में पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सुना प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 120वां संस्करण।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण से छात्र छात्राओं को उनके कार्य क्षेत्र से संबंधित कार्यों को प्रत्यक्षतः देखने का अवसर मिलता है और उनकी रोजगार परक क्षमता में वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें -  माया देवी यूनिवर्सिटी ने मनाया 'पिंक संडे ऑन बाईसाइकिल'।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिया स्वस्थ रहने का संदेश।


पाठ्यक्रम की समन्वयक डॉ प्रीति रानी ने बताया कि सभी छात्राओं छात्राओं ने बहुत रुचि लेकर पूरी प्रक्रिया को समझा और उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्रा इसके ऊपर अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। इससे भविष्य में भी वह इस जानकारी को संरक्षित रख सकेंगे। इस अवसर पर कुमारी एकता रावत, साहिल रावत, हरभजन सिंह, अजीत सिंह, डॉ प्रीति रानी, डॉ शोभा रावत तथा सुश्री श्वेता रावत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page