सुमननगर छेत्र के निवासियों ने लाइनमैन और जेई पर लगाये फिर से आरोप।
स्थानीय निवासी सहदेव नेगी के बाद डॉ आर के शर्मा ने भी जड़े आरोप।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
हरिद्वार 22 अप्रैल 2022।हरिद्वार- बहादराबाद विधुत विभाग में तैनात जेई और लाइनमैन पर आरोपो की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है अभी कुछ दिन पहले ही सुमननगर निवासी सहदेव नेगी ने विधुत कनेक्शन न देने का आरोप लगाया था, सहदेव नेगी का कहना था कि वो लगातार 7 महीनों से विधुत कनेक्शन पाने के लिये जेई और लाइनमैन से गुहार लगा रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी और बिजली के अभाव के कारण माता की मृत्यु भी हो गई थी और इस लापरवाही की शिकायत बाकायदा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई थी।
तो वही अब सुमननगर गली नंबर 2 के डॉ आर के शर्मा ने भी लाइनमैन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है डॉ आर. के. शर्मा का कहना है कि उनके विधुत मीटर में समस्या आ रही थी जिसकी शिकायत वो कई बार विभाग को कर चुके थे लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी उसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिकसिटी मीटर के संबंध में 2 फरवरी 2022 को सीएम हेल्पलाइन (शिकायत विवरणी) नंबर 291555 के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही हो पाई है।