14 जनवरी को शौर्य स्थल के उद्घाटन में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून /उत्तराखंड
जीओसी उत्तराखंड सब एरिया, मेजर जनरल संजीव खत्री, वीएसएम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 14 जनवरी को शौर्य स्थल के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित करने के लिए मुलाकात की, जिसका आयोजन सेना द्वारा मध्य कमान के जीओसी-इन-सी की ओर से किया जा रहा है।

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14 जनवरी को चीड़बाग में स्थित शौर्य स्थल का उद्घाटन करेंगे। जिसका आयोजन सेना द्वारा मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एवीएसएम, वीएसएम की ओर से किया जा रहा है। समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री, आर्मी कमांडर सेंट्रल कमांड, जीओसी उत्तर भारत क्षेत्र, तीनों सेवाओं के पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिक उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 9 दिसंबर को शौर्य स्थल को भारतीय सेना को सौंप दिया गया था। युद्ध स्मारक ट्रस्ट ने छावनी बोर्ड के साथ पूर्व के समझौता ज्ञापन को रद्द कर दिया। इसके बाद, सेना और छावनी बोर्ड शौर्य स्थल के पूर्ण प्रबंधन और रखरखाव और निर्दिष्ट दिनों पर सभी गतिविधियों और समारोहों के संचालन के लिए जिम्मेदारी दी गयी है।
कार्यभार संभालने के बाद सेना ने शौर्य स्थल को पूरी तरह से नया रूप दिया है। छावनी बोर्ड ने पूरे स्थान का नवीनीकरण भी किया है। शौर्य स्थल में 1947, 1962, 1965 और 1971 के युद्धों और उग्रवाद विरोधी अभियानों को दर्शाने वाले भित्ति चित्र और उत्तराखंड के अशोक चक्र से सम्मानित सैनिकों के चित्रों से भी सुशोभित है।
पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री गढ़ीकैन्ट के जसवंत मैदान में सशस्त्र सेना के पूर्व सैनिकों की रैली को भी संबोधित करेंगे।