आर्मी पब्लिक स्कूल, काशीपुर में स्वच्छोत्सव के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
Picsart_25-10-13_21-36-57-443

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

Spread the love

केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल द्वारा आर्मी पब्लिक स्कूल, काशीपुर में स्वच्छोत्सव के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

काशीपुर (13 अक्टूबर)

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल द्वारा स्वच्छोत्सव–स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल, हेमपुर, काशीपुर में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच “स्वच्छता ही सेवा” एवं “एक पेड़ मां के नाम” विषयों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में विवेक नेगी ने प्रथम, नबीहा ने द्वितीय तथा आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में आशिता प्रथम, जैना द्वितीय एवं लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें -  कण्वाश्रम पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर दिखाई देगा : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण।

इसके अतिरिक्त एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें गरिमा, कृष्णा, आराध्या, अब्दुल तथा सलोनी को विजेता घोषित किया गया। सभी विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  कण्वाश्रम पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर दिखाई देगा : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मालिनी शर्मा रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि इसे हमें अपनी दिनचर्या और आदत का हिस्सा बनाना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वच्छ भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने इस आयोजन में सहयोग के लिए ब्रिगेडियर सुखबीर सिंह, चेयरमैन, आर्मी पब्लिक स्कूल का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह जनजागरूकता अभियान 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  आपदा प्रभावित क्षेत्र फुलेत, भैंसवाड़ गांव और छमरोली सहित कई स्थानों पर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लिया जायजा।

इस कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह जड़ौत, दीवान सिंह, अतुल यादव, ज्योति देवी, डॉ. मोइन अहमद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page