चाइल्ड फ्रेंडली परियोजना को लेकर हुआ संवाद कार्यक्रम

0
IMG-20220404-WA0020
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 4 अप्रैल 2022। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत “सिटीज-CITIIS” ( सिटी इन्वेस्टमेंट टू इन्नोवेट इंटीग्रेट एंड स) परियोजना “चाइल्ड फ्रेंडली सिटी- देहरादून” के तहत गांधी रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में “संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया l

इस दौरान देहरादून शहर के महापौर सुनील उनियाल गामा, राजपुर क्षेत्र से विधायक खजान दास, व्यापारी वर्ग के नेता व गांधी रोड के समस्त व्यापारियों एवं दुकानदारों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ-साथ आम जन, पैदल चलने वाले अनेक शहर वासियों ने इस संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार बालाजी मंदिर सेवक समिति द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में पहुंचकर वर वधू को दिया आशीर्वाद।

इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य चाइल्ड फ्रेंडली सिटी परियोजना के बारे में सभी स्टेकहोल्डर्स को अवगत कराना तथा परियोजना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर समस्त दुकानदारों व्यापारियों व आम जनमानस की राय लेना था ताकि परियोजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा सके।

परियोजना के तहत देहरादून शहर को बाल एवं यात्रा अनुकूल बनाने के लिए आयोजित संवाद कार्यक्रम मैं विशेष वक्ता के रूप में पुणे से आई प्रांजली देशपांडे ने समस्त प्रतिभागियों को परियोजना के लाभ तथा उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया तथा प्रतिभागियों द्वारा दिए गए सुझावों को अति महत्वपूर्ण बताया क्योंकि सभी के सुझावों एवं सहभागिता से ही शहर का सुधारी करण एवं स्थापना सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें -  अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में "छात्र संसद 2025" का भव्य समापन।

कार्यक्रम में मौजूद देहरादून महापौर में भी शहर में परियोजना के अंतर्गत बनने वाले फुटपाथ एवं बच्चों एवं अन्य पैदल चालको के आवागमन को आसान व सुरक्षित बनाए जाने हेतु बाल एवं यात्रा अनुकूल परियोजना का क्रियान्वयन अति महत्वपूर्ण बताया।

यह भी पढ़ें -  मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 61 में पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सुना प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 120वां संस्करण।

राजपुर क्षेत्र से विधायक खजान दास जी ने भी चाइल्ड फ्रेंडली सिटी परियोजना के क्रियान्वयन हेतु सभी स्टेकहोल्डर्स कि सुझावों के लिए आयोजित संवाद कार्यक्रम तो अति महत्वपूर्ण बताया तथा परियोजना की सफल क्रियान्वयन हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page