माँ भगवती धारा देवी से जोशीमठ में आयी प्राकृतिक आपदा के लिए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंथवाल की प्रार्थना।
कोटद्वार। मां भगवती धारी देवी की डोली आज हरिद्वार आई। जहा मां भगवती के भक्तो ने धारी देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अनथवाल ने मां धारी देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मां भगवती से प्रार्थना की हमारे राज्य के जोशीमठ में जो संकट आया है, उसे दूर कर राज्य में सुख शांति विद्यमान करे। डोली में मां भागवती ज्वाल्पा के जागर भी लगाए गए। इस अवसर पर गढ़वाल महासभा ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्य धर्मवीर गुसाईं को माला पहनाकर उनका भी स्वागत किया। इस दौरान रानीपुर के विधायक आदेश चौहान, उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरन सिंह राणा तहसीलदार रेखा आर्य, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी , कार्यक्रम संयोजक महंत अनिल गिरी आदि मौजूद रहे।