घुटने भर पानी में पुलिसकर्मियों ने मनाया आजादी का जश्न , राष्ट्रध्वज को दी सलामी

0
Spread the love

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित रामपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने आजादी का जश्न घुटने भर पानी में मनाया | इस मौके पर थानाध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया और पुलिसकर्मियों ने वर्दी में राष्ट्रध्वज को सलामी दी | बारिश के पानी मे खड़े होकर पुलिस के जवानों ने थाना परिसर में घुटनों तक पानी में दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी कपड़ों के भीगने की परवाह न करते हुए पूरे झंडारोहण की परंपराओं को निर्वहन करते नजर आए।बारिश के पानी मे खड़े होकर पुलिस के जवानों ने झंडारोहण किया और सलामी देने के साथ ही तिरंगे का मान और अभिमान बारिश और पानी के बीच भी कम नहीं होने दिया। परिसर में घुटनों तक भरे पानी में दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी कपड़ों के भीगने की परवाह न करते हुए पूरे झंडारोहण की परंपराओं को निर्वहन करते नजर आए।जहां एक और सरकार पुलिस और थानों को हाईटेक करने का दावा कर रही है वहीं आजादी के 74 वर्ष बाद भी थाना परिसर में जलभराव होना सरकार की घोषणाओं पर सवाल खड़े करता है |

यह भी पढ़ें -  दून लाइब्रेरी एण्ड रिसर्च सेन्टर की सुविधाओं का निःशुल्क लाभ मिलेगा सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को....

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लुंबिनी- दुद्धी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रामपुर थाने का निर्माण 113 वर्ष पूर्व 1907 में हुआ था। थाने के निर्माण के बाद से थाने के सामने स्थित मुख्य मार्ग भी काफी ऊंचा हो गया। आसपास भी निर्माण कार्य हो गए। जिससे थाना परिसर से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है |बरसात के दिनों में थाना परिसर में जलजमाव के चलते थाने के पुलिस कर्मियों और फरियाद लेकर आए पीड़ितों को आने जाने में काफी परेशानी होती है परेशानी ।थाना प्रभारी विजयशंकर सिंह ने बताया कि थाना परिसर में बारिश का पानी भरने के कारण सभी पुलिसकर्मी थाना परिसर से बाहर चले गए हैं। थाने का कार्यालय भी अस्थाई रूप से किराए के भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। शनिवार को जमालापुर पुलिस चौकी पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर रामपुर थाना परिसर में भी झंडारोहण पानी के बीच में ही करके परंपराओं का निर्वहन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page