दुगड्डा क्षेत्र से नाबालिक छात्रा हुई लापता,छात्रा की तलाश में जुटी पुलिस।

इस नाबालिक बच्ची के बारे में किसी को कोई भी जानकारी मिले तो ऊपर दिए फ़ोटो में नंबरो पर सम्पर्क करने की कृपा करें।
कोटद्वार। कुछ दिनों पूर्व में दुगड्डा से घर से स्कूल निकली एक नाबालिक छात्रा लापता हुई.छात्रा के लापता होने के बाद परिजनों ने मुक़दमा दर्ज करवाया…जिसके बाद पुलिस छात्र को तलाश करने में जुट गई है.

बता दे कि 15 मार्च को दुगड्डा क्षेत्र की एक नाबालिक छात्रा अपने भाई के साथ स्कूल के लिये घर से निकली थी..लेकिन छात्रा बीच रास्ते से ही लापता हो गयी..जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से लापता हुई नाबालिक छात्रा को ढूढने की गुहार लगाई..जिसके बाद पुलिस प्रशासन नाबालिक छात्रा को ढूढने में जुट गया है..लेकिन अभी तक पुलिस छात्रा को ढूढने में सफल नही मिली है। बताया जा रहा है कि छात्रा इससे पहले भी दो बार लापता हुई है..जिससे पिछली बार दिल्ली से बरामद किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र शेखर सुयाल ने परिजनों के अनुसार बताया कि बच्ची पुर्व में भी लापता हुई है लेकिन एक दो दिनों में वापस आ गयी..ओर एक बार दिल्ली से पुलिस द्वारा बच्ची को लाया गया था..लेकिन इस बार परिजनों ने चार पांच दिनों तक पुलिस को सही जानकारी नही दी। साथ ही कहा कि बच्ची पूर्व में जहा गयी वहां भी पूछताछ कर ली गयी है..बच्ची के पास मोबाइल न होने की वजह से पुलिस को मेन्वली कम करना पड़ रहा है लेकिन इसमें पुलिस की दो टीमें गठित की गई है जो लगातर काम कर रही है।
बाइट – चन्द्र शेखर सुयाल,अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार