केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नैनीताल द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

0
Spread the love

केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नैनीताल द्वारा शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

हल्द्वानी /उत्तराखंड

आज दिनांक 22 अगस्त 2023 को केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नैनीताल द्वारा शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में मेरी माटी मेरा देश नौ साल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण पर आधारित कार्यक्रम और चित्र प्रदर्शनी एवं विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि दयासागर बिष्ट प्रबंधक शैमफोर्ड स्कूल ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम और चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि माननीय अजय भट्ट ने अपने उद्बोधन में विगत नौ वर्षों में भारत की वैश्विक स्तर पर हुई प्रगति से सभी को अवगत कराया। छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेट्स को उन्होंने नियमित समय सारणी बनाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें -  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सूबे की महिलाओं को बड़ी सौगात।

उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासित होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को अलबेंडाजोल दवा खिलाकर कृमि मुक्त एवं स्वस्थ भारत का संदेश दिया। उन्होंने प्रदर्शनी के आयोजन के लिए केन्द्रीय संचार ब्यूरो की सराहना की। केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें -  संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के तत्वावधान में परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने आज राज्य कर भवन ऋषिकेश एवं मोनी बाबा आश्रम, प्राचीन सत्यनारायण मंदिर ब्रह्मपुरी टिहरी गढ़वाल में किया वृक्षारोपण।

कार्यक्रम में प्रवक्ता ओपी भट्ट प्रबंधक सेवानिवृत्ति जिला उद्योग केंद्र ने अपने वक्तव्य में एमएसएमई के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा बेरोजगार युवा एमएसएमई के तहत चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं व्यवसाय शुरू कर अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं l कार्यक्रम के अंतर्गत शैमफोर्ड स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आम नागरिकों एवं स्टाफ का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर बुधवार को भी जारी रहेगा।

मंच संचालन श्रद्धा गुरुरानी तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल के क्षेत्रीय पदाधिकारी भूपेन्द्र नेगी, प्रदर्शनी अधिकारी, आनंद सिंह बिष्ट, भास्कर जोशी, गोपेश बिष्ट, डॉ दीपा जोशी, शर्मिष्ठा बिष्ट, शोभा चारख विद्यालय की चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, प्रधानचार्या संतोष पांडे, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, स्वास्थ्य विभाग से अजय भट्ट, डी.पी.सी, टीबी मुक्त कार्यक्रम नैनीताल, डॉ के. एम. गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके, डॉ इंद्रजीत रॉय, चिकितासाधिकारी, मेघा गुरूरानी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, उषा रैकवाल, श्वेता, अनुष्का, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य
तथा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page