पीसीएस परीक्षाथियों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

0
IMG_20210902_112006
Spread the love

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में पीसीएस परीक्षा के लिए ओवर ऐज हो गए अभ्यर्थियों पीसीएस परीक्षा में अभ्यर्थियों की आयु सीमा बढ़ाने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अभ्यथियों को राहत देते हुए राज्य के सचिव कार्मिक को आदेश दिया है कि पीसीएस परीक्षा में अभ्यर्थियों की आयुसीमा बढ़ाने व अतिरिक्त अवसर प्रदान करने के लिए 2 हफ़्तों में यूपीएससी व उत्तर प्रदेश की नीति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें और नीति जारी करें।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय मानक ब्यूरो के 79वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,गुणवत्ता आधारित संस्कृति को बढ़ावा देना जरूरी - मुख्यमंत्री।


आपको बता दे आशुतोष भट्ट,अमित बाटला, गुलफाम,हरेंद्र रावत ने याचिका दाखिल कर कहा कि उनकी आयुसीमा 45 साल हो गयी है जबकि इस परीक्षा के लिए आयुसीमा 42 साल है। याचिका में कहा गया है कि 10 अगस्त को परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया था जिसकी परीक्षा 10 अक्टूबर को होनी है। याचिका में कहा गया है कि राज्य बनने के बाद 6 बार परीक्षा हुई है और 2016 के बाद कोई परीक्षा नहीं हुई है जिस कारण वो ओवर ऐज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  डॉ (प्रो०) डी० सी० पसबोला "आयुष रत्न अवार्ड" से सम्मानित।

याचिका में कहा गया था कि 2014 में सी सेट पैटर्न लागू किया था नए पैटर्न के चलते वो क्वालीफाई नहीं कर सके हालांकि यही पैटर्न आईएएस परीक्षा 2011 में लागू किया गया क्लियर नहीं करने वालों को केंद्र सरकार ने 2012 में 2 अतिरिक्त अवसर दिए और ओवर ऐज अभियर्थियों को यूपी सरकार ने भी अवसर दिया,लेकिन उत्तराखंड में तब से परीक्षा ही नहीं हुई तो उनको मौका नहीं मिल सका। याचिका में आयुसीमा को तीन साल बढ़ाने की मांग कोर्ट से की गई थी।

यह भी पढ़ें -  27 जनवरी को राज्यभर में मनाया जाएगा ‘यूसीसी दिवस’ : सीएम धामी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page