यात्रियों की आवाजाही से गुलजार हुआ केदारनाथ धाम

यात्रियों की आवाजाही के बाद केदारनगरी में पसरा सन्नाटा हुआ दूर
जय केदार के उदघोषों से कौन है गूंजने लगी केदारनगर
प्रत्येक दिन पांच से छह सौ तक यात्री पहुंच रहे हैं केदारन
केदारनाथ मंदिर में कई महीनों से पसरा सन्नाटा यात्रा खुलने के बाद दूर हो गया है। यात्रा खुलने के बाद से प्रत्येक दिन पांच सौ के लगभग भक्त बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं। यात्रियों की आवाजाही होने से धाम में छाई वीरानी भी दूर हो गई है।

इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा 18 सितम्बर से शुरू हुई थी। पांच दिन में तीन हजार के करीब यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। हालांकि यात्रा करने के लिये ई-पास लागू किया गया है।

ई-पास होने के बाद ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है। यात्रियों की आवाजाही होने के बाद इन दिनों केदारनगरी का नजारा ही बदल गया है। पिछले दिनों तक जिस केदारपुरी में सन्नाटा पसरा था, इन दिनों वहां यात्रियों की हल-चल हो रही है। बाबा की नगरी एक बार फिर जय केदार के उदघोषों से गूंज रही है। मंदिर प्रांगण सहित पैदल मार्ग पर भक्तों की खूब आवाजाही हो रही है। केदार नगरी का नजारा देखते ही बन रहा है।