फुटकुआं के हरिपुर जमन सिंह ग्राम में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” का किया गया आयोजन ।

0
Spread the love

हल्द्वानी विकासखंड फुटकुआं के हरिपुर जमन सिंह ग्राम में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय नैनीताल द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर जमन सिंह फुटकुआं में कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर भट्ट उपस्थिति रहे l कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने तथा शिक्षक -शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने विषय प्रवेश कराते हुए बताया की आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्व होने का जश्न मनाया जा रहा है इस वर्ष को यादगार बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 12 मार्च 2021 को गुजरात से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2022 तक किया जाएगा l

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल क्षेत्र के लिये वरदान साबित होगी कार्डियक कैथ लैबः राज्यपाल।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फुटकुआं के हरिपुर जमन सिंह ग्राम के प्रधान श्र वीरेंद्र सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा सरकार द्वारा ग्राम वासियों के लिए विभिन्न प्रकार की लाभप्रद योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन उन योजनाओं की जानकारी पूरी तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल पाती है क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो भारत सरकार नैनीताल द्वारा आज हमारे क्षेत्र में पहुंचकर जिस तरीके से गीत संगीत व नाटक के जरिए जानकारी दी गई इसका फायदा हमारी पूरी ग्राम पंचायत को मिलेगा l

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के डोभाल चौक में हुए दीपक बडोला ऊर्फ रवि हत्याकांड के पीड़ित परिवारजनों से की भेंट।

विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर भट्ट ने अपने वक्तव्य में कहां की हमारा सौभाग्य है जो आज क्षेत्रीय लोक संपर्क यूरो नैनीताल की टीम हमारे विद्यालय में पहुंची है l विभाग द्वारा जिस तरीके से विद्यालय में कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ज्ञान वर्धन किया गया इससे छात्र-छात्राएं बहुत उत्साहित हुए हैं l आपके द्वारा जिस तरीके से बच्चों को प्रोत्साहित किया गया मुझे अपने बचपन की याद आ गई, जब मैं 11वीं कक्षा में पढ़ता था उस वक्त भी हमारे विद्यालय में सूचना प्रसारण मंत्रालय की टीम पहुंची थी और उनके द्वारा भारत सरकार की योजनाओं को लेकर उस वक्त भी हम लोगों को बहुत अच्छी और लाभप्रद जानकारी दी थी, मैं चाहूंगा यदि विभाग द्वारा हमारे विद्यालय में दुबारा प्रोग्राम किया जाता है तो इसे हम अपना सौभाग्य समझेंगे l

यह भी पढ़ें -  देशभर में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों का मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में किया औपचारिक शुभारंभ।

कार्यक्रम प्रभारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर भट्ट, भावना उपाध्याय, आनंद बिष्ट, भास्कर जोशी, डॉ दीपा जोशी, शोभा चारक, शर्मिष्ठा बिष्ट व स्कूल के समस्त टीचर आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page