4 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे प्रभावित गांवों में ।

0
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 20 अगस्त 2022।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सकलाना पट्टी के कुमाल्डा ,सीतापुर ,पीपी सी एल ,मालदेवता , में भीषण आपदा ग्रशित क्षेत्र का शीघ्र दौरा किया l मुख्यमंत्री चार किमी पैदल चलकर प्रभावित गाँवो तक पहुँचे l

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ डोली के दर्शनों के साथ तुंगनाथ व परकंडी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया भ्रमण।

आपदा से हुए नुकसान का जायज़ा लिया l सौंगनदी , बांदल नदी , व चिफलडी नदी से आसपास के गाँवो को भारी नुक्शान हुआ है l जिनमे रगड़ गाँव , तौलियाकाटल ,चिफ़ल्डी, सीतापुर ,गवाड ,
घेना , ताल ,गँवाली डांडा ,कोकलियाल गाँव ,कुमाल्डा ,मालदेवता आदि गाँवो में भी दर्जनो परिवारो के घर बह गए l 30 से 40 गाड़ियाँ मालगाड़ी ,पिकअप, कारें बाईक , आदि सभी नदी के उफान के साथ बह गई हैं ग्वाड में एक ही परिवार के 7 व्यक्ति मकान में दब गए अभी तक दो मृत शरीर निकाले गए हैं l दो व्यक्ति गाड़ी कार के साथ बहकर पता नहीं लगा l सीतपुर में भी एक परिवार के कुछ व्यक्ति अभी लापता हैं l तौलियाकाटल में कई परिवारों के मवेशी बह गए हैं l

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण।

मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी को शीघ्र प्रभावित गांवों में खाद्य सामग्री भिजवाने सड़कों को शीघ्र खोलने व पानी बिजली की शीघ्र व्यवस्था करने आदेश दिए हैं घटना स्थल पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पँवार जी राज्यमन्त्री संजय नेगी जी ज़िलाधिकारी सहित सम्भधित अधिकारी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page