उत्तराखंड में हुआ नई शिक्षा नीति का शुभारंभ
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 16 अक्टूबर 2022।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के शैक्षणिक सत्र 2022 23 का शुभारंभ किया।
नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए उत्तराखंड को बधाई दें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई ज्ञान के पुजारी रहते हैं।
नई शिक्षा नीति के बारे में उन्होंने बताया कि इससे कई बदलाव देखने को मिलेंगे और उत्तराखंड विकास में एक नया बेंच मार्क खड़ा करने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि इसके तहत स्थानीय भाषा को भी प्राथमिकता दी जाएगी। सीएम धामी ने भी इस दौरान पीएम मोदी का आभार जताते हुए नई शिक्षा नीति को नई क्रांति बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का भाग्य बदलने का लक्ष्य और क्रेडिट पीएम मोदी को जाता है, नई शिक्षा नीति के माध्यम से राज्य सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है।