नैनीताल – हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से क्षतिग्रस्त .. देखें पूरा वीडियो
उत्तराखंड / नैनीताल में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है। और मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी सिद्ध होती नजर आ रही है मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश क्षेत्रो मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले दो दिन तक बारिश जारी रहना बताया गया है l मौसम विभाग की माने तो नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
नैनीताल में बीते दिनों से हो रही बारिस से लोवर मालरोड में जगह जगह पानी भरने से लोगों को मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है तो वही लगातार हो रही बारिस से डॉन बास्को स्कूल के समीप हाईवे पर भूस्खलन से सड़क के क्षतिग्रस्त होने से मार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया है। प्रशासन ने रोड उक्त मार्ग से यातायात न करने की अपील की है।