मसूरी में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभाग।

0
IMG-20250930-WA0219
Spread the love

घटी जी.एस.टी. दरों के लिए मसूरी के व्यापारी और पर्यटक बोले – थैंक्यू मोदी जी

मसूरी, 30 सितम्बर 2025। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी नगर पालिका टाउन हॉल में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्थानीय नागरिकों का हाल-चाल जाना। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मंत्री गणेश जोशी ने स्वयं भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और लोगों से नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे देश में सेवा और जनकल्याण के कार्य संचालित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें -  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार : गुड गवर्नेंस का उत्तराखंड मॉडल

इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पिक्चर पैलेस स्थित मॉल रोड बाजार का भ्रमण किया। यहां उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और पर्यटकों से संवाद करते हुए घटे हुए जी.एस.टी. दरों पर सुझाव और फीडबैक प्राप्त किया। मंत्री जोशी ने उनसे आग्रह किया कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाएं, ताकि जनता सीधा लाभ उठा सके। बाजार भ्रमण के दौरान मसूरी के व्यापारियों और पर्यटकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटाई गई जी.एस.टी. दरों के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें -  ठंड के प्रकोप में जनता के साथ विधायक सुमित हृदयेश, विभिन्न क्षेत्रों के लिए जलौनी लकड़ी से भरी गाड़ियों को दिखाई झंडी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस त्यौहारी सीजन में मोदी सरकार ने आमजन को बड़ी राहत दी हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू ‘नेक्स्ट जनरेशन जी.एस.टी.’ आमजन को सीधा लाभ पहुंचाने के साथ-साथ व्यापार और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाली ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और जनता को केंद्र में रखकर लिए गए फैसले ही भारत को एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार : उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसेवा पहल।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, कुशाल सिंह राणा, अरविंद सेमवाल, कमला थपलियाल, अनीता धनाई,अमित भट्ट, गोरी थपलियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page