300 मीटर गहरी खाई से नयार नदी में गिरा मैक्स वाहन एक व्यक्ति की मौत 1 घायल l

आज दिनांक 21.03.2023 को थाना सतपुली पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गयी कि सतपुली चौमासू उखलेथ मोटर मार्ग पर एक बुलैरो मैक्स नयार नदी में गिर गयी है । इस सूचना पर थाना सतपुली से म0उ0नि0 संध्या नेगी मय पुलिस बल मय एस0डी0आर0एफ के तत्काल घटना स्थल पर पहुचें l

जहाँ मैक्स बुलोरो सवार दो व्यक्ति जो कि घायल अवस्था में नदी के किनारे पहाड़ी पर घायल अवस्था में गिरे हुये थे, जिनको मौके पर उपस्थित पुलिस बल,एस0डी0आर0एफ व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर निकालकर 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल सतपुली व द हंस फाउण्डेशन सतपुली भेजा गया ।
जिन में चालक प्रेम बल्लभ उर्फ चेतन पुत्र भैरव दत्त निवासी ग्राम चौमासू धार उम्र 36 वर्ष को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया । व घायल व्यक्ति अरविन्द पुत्र अर्जुन सिंह निवासी चौमासू गाड़ उम्र 27 वर्ष को द हंस फाउण्डेशन हॉस्पिटल से उपचार हेतु हायर सैन्टर रेफर कर दिया गया है ।
मौके पर क्षतिग्रस्त वाहन नयार नदी में पानी अन्दर गिरा है । जिसे कि पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा पानी से बाहर निकालने के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं ।
नाम पता घायल व्यक्ति- अरविन्द पुत्र अर्जुन सिंह निवासी चौमासू गाड़ तहसील सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 27 वर्ष
नाम पता मृतक- चालक प्रेम बल्लभ उर्फ चेतन पुत्र भैरव दत्त निवासी ग्राम चौमासू धार तहसील सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल- उम्र 36 वर्ष