300 मीटर गहरी खाई से नयार नदी में गिरा मैक्स वाहन एक व्यक्ति की मौत 1 घायल l

0
IMG-20230321-WA0390
Spread the love

आज दिनांक 21.03.2023 को थाना सतपुली पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गयी कि सतपुली चौमासू उखलेथ मोटर मार्ग पर एक बुलैरो मैक्स नयार नदी में गिर गयी है । इस सूचना पर थाना सतपुली से म0उ0नि0 संध्या नेगी मय पुलिस बल मय एस0डी0आर0एफ के तत्काल घटना स्थल पर पहुचें l

जहाँ मैक्स बुलोरो सवार दो व्यक्ति जो कि घायल अवस्था में नदी के किनारे पहाड़ी पर घायल अवस्था में गिरे हुये थे, जिनको मौके पर उपस्थित पुलिस बल,एस0डी0आर0एफ व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर निकालकर 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल सतपुली व द हंस फाउण्डेशन सतपुली भेजा गया ।

यह भी पढ़ें -  अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों की सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया समीक्षा।

जिन में चालक प्रेम बल्लभ उर्फ चेतन पुत्र भैरव दत्त निवासी ग्राम चौमासू धार उम्र 36 वर्ष को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया । व घायल व्यक्ति अरविन्द पुत्र अर्जुन सिंह निवासी चौमासू गाड़ उम्र 27 वर्ष को द हंस फाउण्डेशन हॉस्पिटल से उपचार हेतु हायर सैन्टर रेफर कर दिया गया है ।

यह भी पढ़ें -  लैंसडाउन पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, अपनी कर्मभूमि को किया नमन।

मौके पर क्षतिग्रस्त वाहन नयार नदी में पानी अन्दर गिरा है । जिसे कि पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा पानी से बाहर निकालने के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की विभागीय समीक्षा, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसलों के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।


नाम पता घायल व्यक्ति- अरविन्द पुत्र अर्जुन सिंह निवासी चौमासू गाड़ तहसील सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 27 वर्ष


नाम पता मृतक- चालक प्रेम बल्लभ उर्फ चेतन पुत्र भैरव दत्त निवासी ग्राम चौमासू धार तहसील सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल- उम्र 36 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page