मेजर जनरल (रि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी की ब्रेन सर्जरी सफल।

0
IMG-20250114-WA0141
Spread the love

देहरादून 14 जनवरी 2025। देहरादून स्थित सीएमआई अस्पताल में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जनरल (रि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी जी की ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हेस्को के संस्थापक पद्मभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी, इंफोसिस ग्लोबल के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. कोरे ग्लिकमैन एवं कॉरपोरेट जगत के अमित भाटिया ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

यह सर्जरी प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल के नेतृत्व में उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा की गई। बाबा सिद्धबली जी के आशीर्वाद और डॉक्टरों के प्रयासों से श्री खण्डूड़ी जी अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं और तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंतरसंकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं वार्षिकोत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।

परिवारजनों ने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और डॉक्टरों की टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आएंगे।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का उत्तराखंड आगमन पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया स्वागत।

सभी उत्तराखंड वासियों की ओर से मेजर जनरल (रि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी जी के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page