मदन कौशिक ने नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग, एक गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के निधन पर गहरा शोक जताया है। मदन कौशिक ने कहा कि उनका असमय निधन समाज , संत समाज, सनातन संस्कृति एवं देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पूज्य नरेंद्र गिरी के निधन के संधर्भ में उनकी मृत्यु फाँसी लगाकर बताया गया है इसे लेकर कई तरह के संसय उत्पन हो रहै हैं उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।
आपको बता दें महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी उनकी बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली और साथ ही उनके द्वारा एक सुसाइड नोट लिखा गया जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं जिस आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है l
महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में 3 लोगो के नाम लिखे हैं।
आनंद गिरी, आदया तिवारी और संदीप तिवारी का नाम सुसाइड नोट में।आनंद गिरी हरिद्वारमे गिरफ्तार किए गए। जो की मंदिर के मुख्य पुजारी है आदया तिवारी। आदया तिवारी और संदीप तिवारी फरार।
नरेंद्र गिर मौत मामले में पुलिस पहुँची गजीवाली, श्यामपुर।आश्रम में किया गया आनंद गिरी को नज़र बंद।पुलिस कर रही आंनद गिरी से पूछताछ।महंत नरेंद्र गिरी ने 5 पन्नो के सुसाइड नोट में आनंद गिरीकि को बताया है आत्महत्या का जिमेदार।