लैंसडौन विधायक बाघों के पीछे छिपना बंद करें – अनुकृति गुसाईं रावत।

लैंसडोन। लैंसडोन विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेलधार गांव के डल्ला मे शुक्रवार को बाघ द्वारा एक ग्रामवासी को अपना शिकार बना लिया ।वहीं रविवार को नैनीडांडा के हल्दुखाल में एक अध्यापक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया।
इस घटना पर कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने कहा यह दोनों घटनाएं यह बता रही हैं कि सरकार और जनप्रतिनिधि जनता के जान माल के प्रति कितने संवेदनशील है। स्थानीय विधायक अपनी नाकामी को बाघों के सिर बांधकर नहीं भाग सकते। वे गैर जिमेदारना बयान दे रहे हैं कि कार्बेट पार्क लैंसडाउन विधानसभा के लिए अभिशाप हो गया है। जबकि यही कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर के लिए स्वर्ग सिद्ध हो रहा है। इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो स्थानीय विधायक है नाकि बाघ। स्थानीय विधायक को अब बाघों के पीछे छिपने के बजाय अपनी नाकामी सुधार कर इस्तीफा देना चाहिए। ओर सरकार मृतक के परिजनों की संपूर्ण मदद करें।