जोगेंद्र पुंडीर ने BKTC के अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ भाजापा नेता अजय अजयेंद्र को दी बधाई :
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 11 जनवरी 2022
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 10 जनवरी 22।जोगेंद्र पुंडीर ने BKTC के अध्यक्ष बनने पर बीजेपी नेता अजय अजेंद्र को बधाई दी।उन्होंने कहा वे समाजसेवा के लिए समर्पित है ओर ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनने से दोनो धामों के व्यवस्था में और सुधार आएगा ।
यह भी पढ़ें - ग्राम विकास की अवधारणा को शशक्त करती ही आजिविका संवर्धन जैसी योजनाऐ :ऋतु खण्डूडी भूषण ।
वहीं अजय अजयेंद्र ने धन्यवाद किया और कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए उनका पूरा जीवन संकल्पित है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि
जो बांधने से बंधे
और तोड़ने से टूट जाए
उसका नाम है “बंधन”
जो अपने आप बन जाए
और जीवन भर ना टूटे
उसका नाम है “संबंध”