जन कवि अतुल शर्मा के “दून जो बचपन में देखा” पुस्तक का हुआ विमोचन।
देहरादून 14 जून 2023।
जनकवि ,राज्य आंदोलनकारी अतुल शर्मा की पुस्तक “बचपन जो दून में देखा” का विमोचन हुआ।
राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड के पास ही स्थित दून लाइब्रेरी में आयोजित विमोचन में शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर जनकवि अतुल शर्मा ने सब का आभार जताते हुए पुस्तक के बारे में जानकारी दी।
इस पुस्तक में उन्होंने अपने संस्मरण को उल्लेखित किया है जो बचपन में उन्होंने देहरादून में रहते हुए देखा है।
इस पुस्तक के बारे में बताते हुए उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र किया जो काफी ही रोचक और दिल पर अमित साथ छोड़ने वाली रही।
इस पुस्तक में उन्होंने जो वर्णन किया है उसे पुस्तक के पढ़ने के बाद देहरादून को समझने में काफी सहूलियत होगी ।
यह पुस्तक काफी ही रोचक है और उस समय के देहरादून को बहुत ही बारीकियों से इस पुस्तक में उल्लेखित किया गया है।