बलूनी पब्लिक स्कूल में हुआ अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन।

कोटद्वार। आज दिनांक 27/08/ 2023 को बलूनी पब्लिक स्कूल में त्रि दिवसीय अंतर विद्यालयी अंडर -16 फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ.सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया..तत्पश्चात छात्राओं ने शिव वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी..इस मौके पर मुख्य अतिथि बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी, तल्ला मोटाढाक के ग्राम प्रधान सागर बडोला, गढ़वाल राइफल्स सेंटर के फुटबॉल कोच अरुण नेगी एवं बलूनी क्लासेस की मैनेजिंग डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज रहे..

इस टूर्नामेंट में लगभग 20 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया. अंतिम दिवस में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए..जिसमे एoवीoएनoऔर कॉन्वेंट, हेरिटेज एकेडमी और एमoकेoवीo एनo की टीमें प्रतिद्वंद्वी रही l जिसमें फाइनल मैच हेरिटेज और कान्वेंट के बीच खेला गयाl प्रथम स्थान पर हेरिटेज एकेडमी ने कॉन्वेंट को 1-0 से हराकर अपने विजय का परचम लहराया l विजेता टीम एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को उनके उत्तम प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया l अरुण नेगी ने भी खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित होना चाहिए l

बलूनी परिवार की तरफ से विपिन बलूनी ओर अभिलाषा भारद्वाज एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या रविंदर कौर ने कहा कि खेल से अनुशासन एकाग्रता में वृद्धि होती है इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता हैl हर छात्र को किसी ना किसी खेल से जुड़ना चाहिए जिससे वो भविष्य के लिए तैयार होता हैl