ग्रामीण इलाकों में गुलदार के आवगमन से लोगो मे दहशत,डीएफओ कोटद्वार से पिंजरे की मांग, नही है बजट
कोटद्वार। लैंसडाउन वन प्रभाग में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. लैंसडाउन वन प्रभाग कोटद्वार रेंज शिवपुर इलाके में गुलदार देखे जाने से लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ.क्योंकि इन इलाकों में गुलदार का आगमन ज्यादा हो रहा है.जिसे लोग बुरी तरह डरे हुए है.जिसको देखते हुए आज कांग्रेश कार्यकर्ताओ ने भी डीएफओ कोटद्वार को गुलदार की ग्रामीण इलाको में दस्तक से अवगत कराया.ओर गुलदार को पकड़ने की मांग की.
वही कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि वन विभाग के पास झाड़ियां काटने के लिए बजट नही है.ओर न ही पिंजरा लगा सकते है.लेकिन एक दो बार अलौसमेन्ट कराकर गोले छोड़ सकते है. इससे साफ जाहिर होता है, जब तक कोटद्वार में कोई बड़ा हादसा नही हो जाता तब तक कोई पिंजरा नही लगेगा.
वही डीएफओ कोटद्वार ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं उन इलाकों की झड़ियों की सफाई कराने के लिए फण्ड इकठा किया जा रहा है.साथ ग्रामीणों से कहा गया है कि अगर उनको गुलदार दिखाई दे तो वन विभाग को सूचना दे ताकि वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर गुलदार को ग्रामीणों इलाको से बाहर खदेड़ सके.