राजस्थान में हुई घटना के विरोध में बिजनोर में भी हुन्दू युवा वाहिनी ने दिखाया अपना आक्रोश, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
रिपोर्टर – रोहित पंवार
बिजनोर। राजस्थान के उदयपुर में हृदयविदारक निर्मम हत्या के विरोध में आज हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष के आव्हान पर सेकड़ो कार्यकर्ता जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुँचे ओर जमकर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
वही इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में दिन दहाड़े मोहम्मद रियाज अंसारी व गौस मोहम्मद नाम के दो धर्मान्ध आतंकियों ने एक निर्दोष हिन्दू दुकानदार कन्हैया लाल की चांकू से गला रेत कर मानवता को शर्मसार करने वाली निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के पश्चात पूरे समाज व माननीय प्रधानमंत्री जी को धमकी देते हुए एक विडियों भी बनाकर वायरल की। माननीय हमारा मानना है कि यह एक निर्मम हत्या की घटना नहीं है, यह एक तालिबानी सोच, राष्ट्र विरोधी सोच एवं सनातन विरोधी सोच का एक खुला प्रदर्शन है। इस हृदय विदारक जघन्य हत्याकांड की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी मांग करती है कि इन दोनों दरिंदों को फांसी की सजा दी जाये ताकि समाज में यह स्पष्ट संदेश जाये कि इस प्रकार की विकृत मानसिकता व सोच का इस समाज में कोई स्थान नहीं है। साथ ही हिन्दू युवा वाहिनी राष्ट्रहित में पुरजोर शब्दों में यह भी अपील करती है कि इस विकृत सोच की जड़ों तक पहुँचा जाये एवं उसपर कठोरतम कार्यवाही की जाये.