नागपुर के एक सास्कृतिक कार्यक्रम में कोटद्वार के कलाकारों ने किया प्रतिभाग,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया सम्मानित।

कोटद्वार। उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा नागपुर में हुए एक सास्कृतिक प्रोग्राम में पहुँचे..जहा उनके द्वारा भजन गायन किया गया.जिसके लिए सभी उत्तराखंड के कलाकरों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सम्मानित किया गया.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रुड़की की गायिका शिवा चौधरी और म्यूजिक कंम्पोज़र निशांत तोमर को समम्मनित किया.नितिन गडकरी को इन दोनों सिंगरों द्वारा गाए कबीर भजन काफी पसंद आए. जिनके लिए गडकरी ने इन दोनों कलाकारों को साधुवाद दिया.इनके साथ ही बैंड के रूप में विभिन्न वाद्य यंत्रों से प्रस्तुति में चार चांद लगाने वाले कोटद्वार के सुजॉय सिंह,योगेश कुमार,शशांक घिण्डियाल,केतन कुमार और इवान जोजेफ को भी के केंद्रीय मंत्री ने सम्मानित किया.निशांत तोमर बार एसोसिएशन रुड़की के उपाध्यक्ष सुधीर तोमर के पुत्र है.