5 साल में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा उतराखंड, भ्रष्टाचार पर उपदेश न दे कांग्रेस : चौहान

0
IMG-20211211-WA0081
Spread the love

देहरादून 14 दिसम्बर । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने राज्य की अर्थिक स्थिति को लेकर विपक्ष की अटकलों को ख़ारिज करते हुये कहा कि राज्य की स्थिति बेहतर है और उतराखंड 5 साल में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्ववर्ती सरकार में हुए उथल पुथल और पटरी से उतरी व्यवस्था को पटरी में लाने और कोरोना काल जैसी चुनौतियों का बखूबी सामना किया,किंतु विकास कार्यों पर इसका असर नहीं पड़ने दिया।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य केंद्र में ही दवाई उपलब्ध करवाएं, बाहर की दुकानों पर भेजना बंद करें: ऋतु खण्डूडी भूषण।

आज विकास योजनाओ का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। श्री चौहान ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में भ्रष्टाचार के मामले खुलकर सामने आये, लेकिन चुनाव आते ही कांग्रेस अब भ्रष्टाचार पर उपदेश देने लगी है। बेरोजगारों के हितो से खिलवाड़ और चहेतो को रेवड़ियां बाँटने वाली कांग्रेस अब बेरोजगारों की चिन्ता जता रही है।

विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियों पर तो तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में चुनाव समिति के अध्यक्ष भी अभी तक चुप्पी साधकर बैठे हैं। क्योंकि घोटाला उनके ही संरक्षण में हुआ। प्रदेश में अब तक सरकार ने 10 लाख लोगों को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रो में रोजगार दिया है और इसके आंकड़े भी गवाह है। उन्होंने कहा कि अब तमाम घोषणाओं पर उनके नेता ही एकमत नहीं है और पूर्व में इन घोषणाओं को नकार चुकी हैं। इसलिए इनकी सत्यता के दावो पर सवाल और हवाई होने की अधिक सम्भावना है।

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने की विभागीय समीक्षा, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसलों के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

महावीर चौहान ने कहा कि अपने कार्यकाल में इन योजनाओं की कांग्रेस झलक दिखा सकती थी जिससे लोग उस पर विश्वास करते। राज्य में केंद्र के सहयोग से 1 लाख करोड़ से अधिक की योजनाए चल रही है और यह निश्चित्है कि डबल इंजन की सरकार ही राज्य का विकास कर सकती हैं। राज्य को स्थिर और शुसासन वाली सरकार भाजपा ही दे सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page