अगर आप पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं भी ठीक की जाएंगी – कर्नल कोठियाल

उत्तराखंड/देहरादून /आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में पलायन का मुख्य कारण स्वास्थ्य सेवाओ में कमी होना है। आज भी पहाड़ों मैं बीमार व्यक्ति को कई कई किलोमीटर पैदल चलकर इलाज के लिए जाना पड़ता है। और पहाड़ में आज भी प्रसूति के दौरान कितनी ही महिलाएं काल के गाल में समा गई।
आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोटियाल ने कहा कि अगर आप की सरकार बनती है तो पार्टी दिल्ली की तरह उत्तराखंड के भी स्वास्थ्य सेवा को ठीक करेगी।जिससे आम आदमी को इलाज में कोई कठिनाइयों का सामना करना न पड़े।