उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन मेले का हुआ आयोजन
किरतपुर/भनेड़ा। प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार प्रत्येक उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन मेले का आयोजन किया गया.. जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत भनेडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह व ग्राम प्रधान किरन पाल और प्रधान पति कैलाश पाल के प्रयासो से 6 बच्चों का नामांकन किया गया. जिससे इस वर्ष कुल 96 बच्चों का नामांकन हो चुका है. इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय प्रथम में भी प्रधान पति कैलाश पाल (मंडल उपाध्यक्ष भाजपा ) ने फीता काट कर मेले का आयोजन किया.
स्कूल के मुख्याध्यापक असद ज़ुबैर व ग्राम प्रधान किरन पाल और प्रधान पति कैलाश पाल के अथक प्रयासों से 20 बच्चों का नामांकन किया गया. जिस कारण आज तक इस वर्ष कुल 45 बच्चों का नामांकन हो चुका है. ओर इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में भी नामांकन मेले का आयोजन किया गया. मुख्यधापिका श्रीमती सबनम, ग्राम प्रधान किरन पाल और प्रधान पति कैलाश पाल, अध्यापिका राजेश्वरी देवी व स्कूल की सभी अध्यापिका, अध्यापकों के प्रयासो से 25 बच्चों का नामांकन हुआ जिस कारण इस वर्ष अब तक कुल 42 बच्चों के नामांकन हो चुके है।