सेना मे नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख की धोखाधड़ी।

0
IMG_20230913_104416
Spread the love

60% पहाड़ी युवा आज भी आर्मी में नौकरी कर देश सेवा कर रहे हैं l

पिथौरागढ़ /उत्तराखंड


पहाड़ी क्षेत्र के युवाओं मे सेना मे नौकरी कर देश सेवा करने का जज्बा रहता है इस देश सेवा के जज्बे की वजह से पहाड़ी क्षेत्र के युवा इसकी विशेष तैयारी करते हैं और प्रदेश में जहां पर भी आर्मी भर्ती चल रही हो वहां पहुंच जाते हैं l

उत्तराखंड मे आज भी सेना मे यंहा के लोगों का साठ प्रतिशत का योगदान रहा है। इसीका फायदा उठाते हुए बाहर के कई ऐसे फ्राडं लोग सेना मे नौकरी लगाने के नाम पर साइबर ठगी कर रहे है। ठगी का शिकार सबसे अधिक युवा हो रहे है।पिथौरागढ़ मे भी कुछ समय से सेना मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामले अधिक बढ़ रहे है।

यह भी पढ़ें -  ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा कोटद्वार भाबर वासियों को दी एक और सौगात।

ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें एक युवा से सेना मे नौकरी लगाने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी की गई। वादी युवक की तहरीर पर पुलिस ने धारा-66डी आईटी एक्ट व 420 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम ने साइबर सैल की मदद से आरोपी नीरज सिंह निवासी निबोहारा आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार विधानसभा में नमामि गंगे के द्वारा ₹135 करोड़ की लागत से लगेगा एसटीपी प्लांट।


पुलिस अधीक्षक ने बताया पिथौरागढ़ जिले मे पहाड़ी युवाओं को आर्मी मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का प्रकरण प्रकाश मे आ रहे है। हाल ही मे हमारे पास दो एफ.आई.आर.पंजीकृत हुई है।जिसमें एक अभियुक्त आर्मी मे ही पोस्टेड है। कार्यवाही करते हुए वादी के पैसे वापस कराए गए है।दूसरे मे एक व्यक्ति जो आगरा का रहने वाला है।उसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। शामिल आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है l

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page