कोटद्वार में आई आपदा के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी।


कोटद्वार। कोटद्वार एक माह से लगातार आपदा की मार झेल रहा है.एक सप्ताह के अंदर दो दर्जन से अधिक परिवार अपने घरों से बेघर हो चुके है. और उनके मकान खोह नदी में समा गए है,तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है..जिन लोगो के घर बह है उन लोगो इस समय रो रोकर बुरा हाल हो गया है…इस समय हर तरफ चीखने चिल्लाने की आवाजे सुनने को मिल रही है.आपदा की मार झेल रहे प्रभावित लोगो से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने मुलाकात कर आपदा ग्रसित क्षेत्र का जायजा ले रहे है.इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने आपदा के लिए प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की एक माह से लगातार खोह नदी कहर बरपा रही है अगर राज्य सरकार चाहती तो समय रहते हेवी मसीनो से नदी के बहाव को दूसरी तरफ डायवर्ट किया जाता तो आज शायद कई परिवारों को बेघर नही होना पड़ता और यह हालत पैदा नहीं होते..खनन से आपदा जैसे हालात पैदा हुए है जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।