बलूनी पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद संगठन का हुआ गठन !

0
Spread the love

कोटद्वार। बलूनी पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन कर सिद्धार्थ नेगी को हेड ब्वॉय तथा साक्षी द्विवेदी को हेड गर्ल चुना गया.
आज स्कूल परिसर में आयोजित समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य रविन्द्र कौर ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डारेक्टर विपिन बलूनी,जयवीर सिंह रावत ओर इसके अलावा कोडिया रेंज के उपक्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष कुमार सिंह एवं वन दरोगा अखिलेश चंदोला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को एक लाख रुपए का सौंपा चैक।

स्कूली बच्चो द्वारा शिव वंदना प्रस्तुति ओर नन्ही मुन्नी छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया…छात्र परिषद में सिद्धार्थ नेगी छात्र ओर साक्षी द्विवेदी छात्रा को कैप्टन चुना..स्कूल की छात्र परिषद में बच्चों को अन्य जिम्मेदारियां भी सौंपी गयी..इसमें आयुष सिंह रावत ओर आरुषि नेगी को उपप्रमुख कप्तान, विशाल बुडाकोटी ओर रश्मि नेगी को स्पोर्ट कप्तान,गौरव सिंह और अनुश्री को सांस्कृतिक गतिविधि कप्तान, अभय खंतवाल ओर मनप्रीत कौर अनुशासन कप्तान, सुयाल रावत रेड हाउस कप्तान,सौरव सिंह नेगी ब्लू हाउस कप्तान, नंदनी रस्तोगी येलो हाउस कप्तान, दीपांशु जदली ग्रीन हाउस कप्तान चुना गया.छात्र परिषद को प्रधानाचार्य ने शपथ दिलाई…

यह भी पढ़ें -  सरकार के विकास कार्यों के बदौलत जनता देगी बंपर वोट: आशा नौटियाल।

वही प्रधानाचार्य रविन्द्र कौर ने कहा कि छात्र परिषद की जरूरत महत्वपूर्ण है..इससे छात्र दायित्वों के लिये आगे आते हैं तथा इससे नेतृत्व क्षमता मिलती है.. उन्होंने कहा कि छात्र भावी जीवन में आने वाली चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page