इस वजह से गिरी 150 फ़ीट गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार…

एक कार अनियंत्रित होकर 150 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार बीच में ही पेड़ से टकराकर रुक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस फिलहाल रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकालने में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पालम कॉलोनी पूर्वी दिल्ली निवासी मुकेश कुमार अपने साथियों के साथ रविवार को घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे। जो आज अपने सेंट्रो वाहन से वापस लौट रहे थे। युवकों का वाहन हल्द्वानी रोड में रूसी बाइपास के पास के समीप पहुंचा ही था कि गति अधिक होने के कारण मोड़ में वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए खाई में गिर गया। सड़क से 150 फिट नीचे जाने के बाद कार एक पेड़ से टकराकर रुक गई। सूचना पर मौके पर पहुची तल्लीताल पुलिस, एसडीआरएफ ने एक घंटे की मशक्कत के बाद 4 युवकों को खाई से निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचा जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।