दिल्ली में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे प्रतिभाग।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 30 अगस्त 2022।
आगामी 2 सितंबर 2022 को दिल्ली में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल प्रतिभाग करेंगे। डॉ अग्रवाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में प्रतिभाग करेंगे।
बैठक की तैयारियों को लेकर विधानसभा कार्यालय में समीक्षा बैठक की गयी। मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस बैठक में पूरे देशभर से मुख्यमंत्री प्रतिभाग करेंगे। जिसमें उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपना प्रतिनिधि नामित किया है। इस मौके पर बीते माह 24 जुलाई को हुई बैठक में उठाये गए बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सचिव नियोजन मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव नियोजन रोहित मीना, महानिदेशक यूकास्ट डॉ दुर्गेश पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।