अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर आबकारी टीम ने की छापेमारी l

कोटद्वार निंबूचौड़ क्षेत्र से लगातार अवैध शराब की शिकायत मिलने के बाद जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक कोटद्वार द्वारा मय स्टॉफ निंबूचौड स्थित मनोज की दुकान एवं घर में दबिश दी गई दबिश के दौरान अभियुक्त मनोज पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी निंबूचौड के पास से 116 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है, l
आपको बताते हैं कि जब से कोटद्वार क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह ने अपना कार्यभार संभाला है तभी से अवैध शराब बेचने वालों पर लगातार दबिश दी जा रही है व अवैध शराब बेचने पर अंकुश लगाया जा रहा है कोटद्वार क्षेत्रवासी आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह की कार्यवाही की लगातार तारीफ कर रहे हैं l