पूर्व मुख्यमंत्री पर लगे गंभीर आरोप, तीरथ सिंह रावत के वजह से नहीं हो पाया सड़क निर्माण कार्य – विनोद नेगी

IBN13 न्यूज़ नेटवर्क द्वारा विकासखंड बीरोंखाल के सिरौली – खिटोटीया मोटर मार्ग की सड़क का निर्माण ना होने की खबर को प्राथमिकता से दिखाए जाने के बाद उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने सड़क निर्माण नहीं होने का ठीकरा पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर फोड़ दिया, उनका कहना है कि बीरोंखाल क्षेत्र के कुछ लोग इस सड़क पर गन्दी राजनीति कर रहे है जब कि क्षेत्रीय बिद्यायक सतपाल महाराज क्षेत्र की सड़कों का प्राथमिकता के साथ निर्माण कर रहे है।

विनोद नेगी ने बताया कि 2006 में पूर्व कबीना मंत्री कबीना मन्त्री अमृता तथा क्षेत्रीय बिद्यायक अमृता रावत ने 20 किलोमीटर सड़क का शिल्यानास किया था जिसमे 10 किलोमीटर सड़क का निमार्ण उनके कार्यकाल में हो चुका था l बाकी सडक बन बिभाग की तकनीकी अड़चनों के कारन रूक गयी, 2012 में अमृता रावत चुनाव लड़ने रामनगर चली गयी थी उसके बाद गढ़वाल सांसद पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत इस सीट से बिद्यायक बने लेकिन उन्होंने इस सड़क निर्माण के लिये कुछ नही किया l जिस कारण इस सड़क का निर्माण अधर में लटक गया l
विनोद नेगी केंद्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड जनता संघर्ष मोर्चा व अध्य्क्ष जय बारसुंड देव कोलगाड़ विकास संमिति (उत्तराखण्ड) ने बताया की उसके बाद 2017 में कबीना मन्त्री सतपाल महाराज क्षेत्र से बिद्यायक बने तब जाकर उनकी कोशिशों से ही सड़क का निर्माण हो रहा है l उन्होंने कहा यह बिडम्बना ही है जो नेता कुछ नही करते जनता उनका बिरोध नही करती है और जो काम कर रहे है उनका बिरोध किया जा रहा है।