चौबट्टाखाल बिधान सभा के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय मैं चलाया जाएगा यह अभियान

0
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल / कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की प्रेरणा एवं सुयश रावत के मार्गदर्शन में लगातार तीन दिनों तक बीरोंखाल विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंवासा,ग्वीनखाल, डांडा ग्वीन,सुंगरिया,शीली,जमरिया, खैराड,नागणी, रानीहाट,नऊं,मंगरौ,जाखणी, ढौंरखाल,तकुलसारी, दिवोलीखाल, कोठा, बन्दरखोली,थबडिया,सिन्दुडी, घोडियाना, मैठाणाघाट,गुजियामहादेव, खिटोटिया,ढुलखोली,भटवाडो, कोलरी,तंलाई,सिसई,नाकुरी तथा सरस्वती शिशु मंदिर बीरोंखाल,शीली मल्ली,मैठाणाघाट के 532 छात्र – छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गयी l

यह भी पढ़ें -  दीपावली पर मुख्यमंत्री धामी की बस्तियों को सौगात, काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री का जताया आभार।

इस अवसर पर सम्बन्धित विद्यालयों के अध्यापक गण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे कई स्थानों पर सुयश रावत ने अपने सम्बोधन में मानव उत्थान सेवा समिति के मिशन एजुकेशन के सम्बन्ध में विस्तृत से जानकारी दी तथा अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बच्चों के पठन-पाठन में कोई दिक्कत न हो तथा छात्रों को इस बात को भी अति आवश्यक रूप से समझना है कि जब वे स्वयं भी सक्षम हो जाएं तो उस समय अन्य शिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों की मदद को आगे आयें सुयश रावत ने कहा कि बेहतर शिक्षा से हमारे समाज की उच्च उन्नति होगी l

यह भी पढ़ें - 

तथा प्रदेश एवं राष्ट्र मजबूत होगा सुयश रावत ने समिति के अभियान में सहयोग करने के लिए सभी शिक्षकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार जताया इस पुनीत कार्य हेतु जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षकों ने सुयश रावत एवं समिति का आभार जताते हुए भूरी- भूरी प्रशंसा व्यक्त करी इस अवसर पर पूर्व प्रमुख दर्शन सिंह रिंगोडा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री यशपाल गोर्ला, पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम सिंह नेगी, पूर्व प्रधान तथा सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत सिंह, जगत सिंह चौधरी, दिलबर सिंह, उदय सिंह, कुलदीप रावत सहित मिशन एजुकेशन कोर टीम सदस्य धर्मेंद्र तंवर, कैलाश जोशी,चेतन फुलारा एवं नितीश भारद्वाज मौजूद रहे।।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी डामटा में यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में प्रतिभाग किया।- स्थानीय लोगों ने पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page