बिना लाइसेंस के चलाया जा रहे मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी

बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे अवैध मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की l छापेमारी के दौरान लाखों रुपए की दवाइयां जप्त कर ली गई हैं और दवाइयों को जांच के लिए सैंपल को भेज दिया गया है फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर ने कानूनी कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दे दी है l
यह छापेमारी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के आदमपुर थाना इलाके के ढवारसी कस्बे की है जहां पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहा था l
गोपनीय सुचना के आधार पर जिलाधिकारी महोदय अमरोहा के निर्देश पर सहायक आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद द्वारा गठित टीम मुकेश जैन औषधि निरीक्षक मुरादाबाद, उर्मिला वर्मा औषधि निरीक्षक रामपुर, राजेश कुमार औषधि निरिक्षक अमरोहा एवम् आशुतोष मिश्रा औषधि निरिक्षक बिजनौर द्वारा पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की गई है छापेमारी के दौरान आदमपुर में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित होता पाया गया जिसका संचालक विनोद पुत्र श्री चंद्रपाल सिंह निवासी आदमपुर थाना आदमपुर के द्वारा किया जा रहा था उक्त प्रतिष्ठान से 5 संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच एव विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गए तथा कुल मूल्य लगभग-रुपए 1,00,000/- (1.0 लाख) की औषधियों को फॉर्म 16 पर अभिगृहित किया गया। विवेचनापरांत सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया