श्रीनगर सीट से डॉ धन सिंह रावत ने किया नामांकन।

0
IMG-20220128-WA0057
Spread the love

*कहा श्रीनगर की जनता इस बार रचेगी इतिहास*

*श्रीनगर में हुए विकास कार्यों पर लगायेगी मुहर*

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
श्रीनगर 28 जनवरी 2022।सूबे के उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपनी परम्परागत सीट श्रीनगर से नामांकन किया।

डॉ रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में अनेक विकास कार्य किये और जनता इस बार भी दोबारा राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।

यह भी पढ़ें -  टिहरी झील में ‘इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप-2025’ व ‘चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025’ का भव्य समापन — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे समापन समारोह में
धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज जिला मुख्यालय में अपनी परम्परागत सीट श्रीनगर से नामांकन किया। नामांकन के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विगत पांच वर्षों में राज्य का निरंतर विकास किया।

भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर इस बार जनता अपनी मुहर लगायेगी और राज्य में दोबारा भाजपा की सरकार बना कर इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड विकास कार्य हुये हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, की समस्याओं को दूर किया गया। चटाई मुक्त अभियान चला कर प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध किये। क्षेत्र में नवीन महाविद्यालय खोले। श्रीनगर बेस अस्पताल को में आधुनिक मशीनें उपलब्ध करा कर सुविधा युक्त बनाया। सभी प्राथमिक अस्पतालों में एएनएम से लेकर चिकित्सकों की तैनाती कर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया। श्रीकोट में विश्व स्तरीय खेल मैदान बना कर यहां के युवाओं के सपनों को पूरा किया।

यह भी पढ़ें -  जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव में विजयपुर कोटाबाग की धमाकेदार उपलब्धि।

डॉ रावत ने कहा कि जितना काम उन्होंने पिछले पांच वर्षों में किया उतना काम आज तक कोई नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि श्रीनगर की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने और क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए दोबारा अपना आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनयेगी।

यह भी पढ़ें -  ग्राम-चवथ में गुलदार द्वारा व्यक्ति को मृत किये जाने पर क्षेत्र में गुलदार को पिंजड़े में पकड़ने व ट्रैक्यूलाईज कर पकड़ने व अंतिम विकल्प के रूप में गुलदार को नष्ट करने की अनुमति प्रदान करने के संबंध में।

जिला मुख्यालय में नामांकन करने पहुंचे डॉ रावत का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page