जिलाधिकारी ने माना मॉनिटरिंग की जरूरत है, तीसरी लहर के लिए पूरी तरह तैयार प्रशासन

0
IMG_20210829_155043
Spread the love


उत्तराखंड/ नैनीताल जनपद में एक बार फिर कोरोना की बड़े स्तर पर पुर्नवापसी हो गई है। जिसके बाद जनपद में फिर कोरोना को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। सुशीला तिवारी में कोरोना की दूसरी लहर के जो कमियां पायी गई थी उन्हें दूर करने के साथ ही हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के साथ ही स्टॉफ को प्रशिक्षण देने के डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की विलुप्त होती लोककलाओं और परंपराओं के संरक्षण हेतु कलाकारों ने विधानसभा अध्यक्ष से की भेंट।

धीरज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी नैनीताल

जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में एसटीएच की पांच मेडिकल छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसको ध्यान में रखते हुए नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों में ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों की अध्यापकों के माध्यम से मानिटरिंग की जा रही है और जिन छात्रों को बुखार, सर्दी, खासी जैसी समस्याएं है उन स्कूली बच्चों की टेस्टिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में सेवा करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page