दिनेशपुर एवं आस-पास के ग्रामीण भारत गैस उपभोक्ताओं को मिल रही है सुचारू रूप से गैस की होम डिलीवरी

0
Spread the love

एजेंसी की गड़बड़ी के बाद की गई थी निलंबन की कारवाई

उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए अन्य एजेंसियों को सलंग्न कर तुरंत कर दी गई आपूर्ति सुचारू।

उधमसिंह नगर 21 अक्टूबर 2023।
5 अक्टूबर 2023 को आर के देवी ग्रामीण भारत गैस को निलंबित किए जाने के पश्चात भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को चंद्रा भारतगैस एजेंसी रूद्रपुर आवास विकास एवं हिबा भारत गैस ग्रामीण वितरक लालपुर को संलग्न कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें -  ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश के चलते हुए नुकसान का जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने डीएम यूएस नगर से दूरभाष के माध्यम से ली जानकारी।

इसके पश्चात उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से गैस एजेंसी का मोबाइल नंबर एवं पता उपलब्ध करा दिया गया था । इस संबंध में बीपीसीएल रुद्रपुर के मैनेजर सेल्स सुदीप्तो मजूमदार ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि चंद्रा भारतगैस एजेंसी रुद्रपुर की तीन बड़ी गाड़ियां एवं हिबा भारत गैस ग्रामीण वितरक लालपुर की तीन बड़ी गाड़ियां क्षेत्रो में होम डिलीवरी गुणवत्ता जांच कर सरकारी अधिकृत मूल्य पर गैस की डिलीवरी सुनिश्चित कर रही है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी अमर शहीद विनोद सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।

क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैस की कोई किल्लत नहीं है तथा उपभोक्ता चंद्रा भारतगैस एजेंसी रुद्रपुर एवं हिबा भारत गैस ग्रामीण वितरक लालपुर की सेवाओं से संतुष्ट है। कोई भी ग्राहक जो अपनी एजेंसी से संपर्क नहीं कर पा रहा है वह चंद्रा भारतगैस एजेंसी रुद्रपुर के नंबरों 9897450561/989745066/9897450555 पर संपर्क कर सकता है तथा हिबा भारत गैस ग्रामीण वितरक लालपुर के नंबरों 9719537100/6396649245/9917069243 पर संपर्क कर सकता है ।सभी उपभोक्ताओं को भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा आश्वाशित किया जाता है कि गैस की समय से एवं सही मूल्य गुणवत्ता जांच कर डिलीवरी की जा रही है उपभोक्ता गैस के लिए हमारे बुकिंग आईवीआरएस नंबर 77180 12345, 7715012345 पर बुक कर सकते हैं जिससे एजेंसियों को उपभोक्ताओं तक पहुंचने में आसानी होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page