भारी बारिश के बावजूद मंत्री गणेश जोशी ने सुवाखोली और छमरौली में भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी बीर सिंह चौहान के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को किया संबोधित।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी बीर सिंह चौहान के पक्ष में मतदान की अपील।
देहरादून, 24 जुलाई 2025। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुवाखोली और छमरौली ग्राम पंचायत में जनसभाओं को संबोधित किया।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारी बारिश के बावजूद भी सुवाखोली और छमरौली ग्राम पंचायत में पहुंचकर 25 अस्थल जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी बीर सिंह चौहान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर क्षेत्रवासियों से भाजपा समर्थित प्रत्याशी बीर सिंह चौहान के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसभा में भारी बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं और राज्य सरकार भी इसी दिशा में लगातार कार्य कर रही है।मंत्री जोशी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका स्थानीय विकास में अहम होती है और ऐसे में यह आवश्यक है कि एक योग्य और जनसेवी व्यक्ति को जनता समर्थन दे। उन्होंने बीर सिंह चौहान को जमीनी स्तर पर काम करने वाला कार्यकर्ता बताया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून, लैंड जिहाद जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता भाजपा की नीतियों और कार्यशैली पर भरोसा जताते हुए पंचायत चुनावों में भाजपा भारी मतों से विजयी बनाएगी।
इस अवसर पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी बीर सिंह चौहान, शमशेर सिंह पुंडीर, डिगम्बर चौहान, निवर्तमान प्रधान रोशनलाल, श्याम लाल, अनुज कौशल, इतवार सिंह रमोला, राजपाल, राम सिंह, मोहन सिंह नेगी, निवर्तमान प्रधान नरेंद्र जवाडी, कृपाल सिंह, राजेंद्र चौहान, रमेश चमोली, अजय काला, अंबिका भट्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे।